बुरहानपुर। नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया बुरहानपुर का केला विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान रखता है. इसकी मिठास तो लोगों की जुबां पर है ही. साथ ही अब इसके पौधे से बने ईको फ्रेंडली उत्पादन भी अलग पहचान बना रहे हैं. एक जिला एक उत्पाद के लिए योजना बनाकर काम किया गया. यहां की मुख्य फसल केला और इसके पौधे, तने, रेशे से बने उत्पादों को सराहा गया है. बुरहानपुर की झोली में प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कारों में स्पेशल मेंशन अवार्ड आया.
महिलाओं को दी ट्रेनिंग :कलेक्टर ने बताया कि पहले महिलाओं को उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. महिलाओं ने रुचि दिखाई और अपने कौशल से अलग-अलग उत्पाद बनाना सीखा, महिलाओं की मेहनत रंग लाई. केले से बनने वाले चिप्स से लेकर भाइयों के हाथों बंधने वाली राखी तक के उत्पाद तैयार किए गए. इसके अलावा घरों में उपयोग होने वाली सामग्री भी तैयार की. इसमें चटाई, पर्स, टोकरियां, पायदान का निर्माण महिलाओं ने किया. इससे दो काम हुए, एक तो एक जिला एक उत्पादन की अवधारणा को मूर्त रूप मिला और जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर भी बनी है.