मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वजूद खोने की कगार पर कुंडी भंडारा, स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - etv bharat

कई बार प्रशासन की अनदेखी की वजह से ऐतिहासिक धरोहरें खत्म होने की कगार पर पहुंच जाते हैं. इन्हीं में से एक है बुराहनपुर जिले का कुंडी भंडारा. मुगलकालीन ये कुंडी आज बदहाली की कगार पर है.

कुंडी भंडारा को संरक्षित करने में प्रशासन की लापरवाही

By

Published : Nov 1, 2019, 1:41 PM IST

बुरहानपुर। लालबाग से एक किमी दूर सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित कुंडी भंडारा अपना वजूद खोने की कगार पर है. भूमिगत नहरों की सहायता से महल और शहर के कई इलाकों में पेयजल सप्लाई करने वाली एकमात्र जीवित जल वितरण प्रणाली है. आधुनिक युग में ये न सिर्फ अनूठी तकनीक है बल्कि पर्यटन के हिसाब से भी काफी महत्वपूर्ण है. बावजूद इसके प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

कुंडी भडारा को सहेजने और विकसित करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई थी, लेकिन नगर निगम इसे पर्यटन बनाना तो दूर, इसे सहेजने में भी में फिसड्डी साबित हो रहा है. इतना ही नहीं यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए बनाए गए विश्रामगृह भी लापरवाही के चलते बदहाल हैं.

ऐतिहासिक है कुंडी भंडारा

बता दें कि कुंडी भंडारे की भूमिगत जलप्रणाली में 100 कुंडिया हैं, जो करीब 80 फीट गहरी हैं. इनका निर्माण मुगलों के सूबेदार अब्दुल रहीम खानखाना ने 1615 ई. में कराया था. जिसकी सहायता से उनके सैनिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती थी. लेकिन नगर निगम और पुरातत्व विभाग की उदासीनता के चलते ये अनमोल धरोहर खोने की कगार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details