बुरहानपुर। सतना के चित्रकूट में स्कूल से घर लौट रहे दो जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या की घटना के बाद से अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीं इस घटना को लेकर बुरहानपुर जिले में प्रशासन भी अलर्ट पर है.
चित्रकूट में हुए जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या के बाद प्रशासन अलर्ट, SP ने दिए जरूरी निर्देश
सतना के चित्रकूट में स्कूल से घर लौट रहे दो जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या की घटना के बाद से अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीं इस घटना को लेकर बुरहानपुर जिले में प्रशासन भी अलर्ट पर है.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने दर्जन भर से अधिक निजी स्कूलों को सुरक्षा के दृष्टि से वाहनों में GPRS सिस्टम और CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बसों में काम कर रहे ड्राइवर, परिचालकों के पुलिस सत्यापन करने के भी निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं.
बता दें कि प्रदेश में स्कूल बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने स्कूल वाहनों में सभी आवश्यक सुविधाएं और सुरक्षा स्तर तय किए थे. इसके मुताबिक स्कूल वाहनों में CCTV कैमरे, GPRS सिस्टम, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड किट, चालक और परिचालक की वर्दी, परिचय पत्र के साथ ही उनका आपराधिक रिकॉर्ड और बालिका वाले वाहनों में महिला कर्मचारियों की मौजूदगी समेत अनेकों निर्देश दिए थे. बावजूद ना तो परिवहन विभाग ने अब तक कोई कड़े कदम उठाए और ना ही शिक्षा विभाग ने इन स्कूल वाहनों में यह सुरक्षा संसाधन जुटाए थे.