मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर में भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई, कई अतिक्रमण जमींदोज - Free land of Nepa Limited freed

नेपानगर के बुधवार बाजार में नेपा लिमिटेड की खाली पड़ी जमीन पर लंबे समय से 50 से ज्यादा लोगों ने जबरन अतिक्रमण कर रखा था जिसे प्रशासन ने हटाया.

Crackdown on land mafia
भू-माफिया पर कार्रवाई

By

Published : Jan 30, 2021, 8:59 PM IST

बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत नेपानगर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई. नेपानगर के बुधवार बाजार में नेपा लिमिटेड की खाली पड़ी जमीन पर लंबे समय से 50 से ज्यादा लोगों ने जबरन अतिक्रमण कर रखा था, जिसे प्रशासन ने हटाया. इस अतिक्रमण में नेताओं और आमजनता का अतिक्रमण था. कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार और नेपा लिमिटेड के सम्पदा विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों ने घेर लिया. जिसके बाद चार थानों का भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया. इस दौरान दो घंटें तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही. लेकिन बाद में स्थानीय पुलिस, वन विभाग के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई.

नेपानगर के बुधवारा बाजार में भू-माफिया पर कार्रवाई

दो दिन पहले बुधवारा बाजार में गुंडागर्दी कर भंगार व्यापारी के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एसडीएम, विषा माधवानी थाना प्रभारी और सम्पदा विभाग में बुधवारा मार्केट के व्यापारी संघ ने लिखित शिकायत की थी. इस शिकायत के चलते आज प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया. इस जगह पर कुछ सत्ताधारी नेता पार्षदों का भी अतिक्रमण था. लेकिन तहसीलदार ने सिंघम की तरह दबाव में ना आते हुए पूरे बुधवारा क्षेत्र में फैले 50 से अधिक अतिक्रमण को हटाकर नेपामिल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details