बुरहानपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फिलहाल मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में गांव छोड़कर मजदूरी के लिए बाहर गए कई मजदूर फंस गए हैं. पैसे खत्म होने के बाद घर से बाहर फंसे मजदूर घर वापस लौट रहे हैं. गुरूवार को खरगोन हाइवे से सटे जंगल के रास्ते 7 मजदूर नेपानगर पहुंचे.
मजूदरों की सूचना लगते ही वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां सभी की प्रारंभिक जांच की गई. जांच के बाद डॉक्टर ने सातों मजदूरों को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन जोन में रहने की सलाह दी और गांव के सरपंच को सूचना देकर उन्हें सिंधखेड़ा गांव पहुंचाया गया.