बुरहानपुर। जिले में 100 से ज्यादा ट्रांसपोर्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ा दिया है, जिसके चलते ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल पर हैं और जिले भर में 350 से अधिक ट्रकों के पहिए थम गए हैं, हड़ताल का असर केला उत्पादक किसानों और बाजार पर भी पड़ रहा है. जिससे ट्रांसपोर्टर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान उठना पड़ रहा है और किसानों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
डीजल-पेट्रोल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ाने के विरोध में थमे सैकड़ों ट्रकों के पहिए
बुरहानपुर में पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी टैक्स बढ़ाने के चलते 100 से ज्यादा ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
ट्रांसपोर्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते यूपी, बिहार, पंजाब, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले ट्रक चालकों और परिचालकों को परेशान होना पड़ रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर ट्रांसपोर्टर्स जिलें में ट्रक लोड-अनलोड नहीं कर रहें हैं, जिसके चलते अन्य प्रदेशों से आने वाले ट्रक चालकों को परेशान होना पड़ रहा है.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए टैक्स को वापस ले, अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी.