भोपाल। सट्टे में पैसे हारने के बाद एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. युवक का कहना है कि उसने क्रिकेट पर सट्टा लगाया था, जो वो हार गया. जिसके बाद उसकी बाइक गिरवी रख ली थी गई. इसी बात से परेशान होकर उसने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे जान बच गई.
भोपाल: सट्टे में हारने पर युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास - पार्षद पति महेश खटवानी
भोपाल के बैरागढ़ में सट्टे में पैसे हारने के बाद एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की है. फिलहाल युवक की हालत स्थित बताई जा रही है.
बैरागढ़ के संत नगर में रहने वाले एक युवक किशन नेभनानी का कहना है कि अनिल दादलानी नामक युवक के साथ क्रिकेट पर सट्टा लगाया था. जिसमें वो हार गया था. हार की रकम ना चुकाने पर लोगों ने उसकी बाइक गिरवी रख ली. जब वो बाइक नहीं छुड़वा पाया, तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक का आरोप है कि इस मामले में पार्षद पति महेश खटवानी भी शामिल हैं.
वहीं पार्षद पति महेश खटवानी का कहना है कि, इस मामले से उनका कुछ लेना- देना नहीं है. उनका कहना है कि अनिल दादलानी बीजेपी का कार्यकर्ता है, इसलिए वो उसे जानते हैं, तो वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.