भोपाल।मध्यप्रदेश में पहली बार वोट देने वाले युवा वोटर्स को कांग्रेस अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है. इसी लक्ष्य को साधते हुए बूथ चलो अभियान के तहत युवा कांग्रेस इन युवाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ रही है. प्रदेश भर में बूथ स्तर पर 9000 समितियां बना ली गई हैं. इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर 2000 सदस्यों को जोड़ने की मुहिम भी तेजी से चल रही है. (mp youth congress)
मिशन 2023 में जुटी कांग्रेस
मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के जरिए पहली बार मतदान करने वाले युवाओं पर फोकस किए हुए है. इन युवाओं को कांग्रेस की रीति नीति के साथ पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जोड़ा जा रहा है. युवा कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए बूथ चलो अभियान शुरू किया है. एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत अब तक प्रदेश भर में 9000 समितियां युवा कांग्रेस द्वारा बना ली गई हैं. प्रदेश भर में 26000 बूथों तक कांग्रेस को पहुंचना है. युवा कांग्रेस फरवरी महीने में इन सभी बूथों पर अपनी 5 युवाओं की समितियां बनाने का दावा कर रही है. (strategy for 2023 mp election)
हर विधानसभा में जोड़े जाने हैं 2000 युवा
बूथ चलो अभियान अभियान के तहत युवा कांग्रेस को हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. प्रवक्ता अब्बास हफीज के मुताबिक, इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. इस महीने के अंत तक विधानसभा क्षेत्रवार युवा कांग्रेस के साथ जुड़ जाएंगे. हफीज का कहना है कि भाजपा बौखलाई हुई है. भाजपा ने भी बूथ स्तर पर जाने का कार्यक्रम शुरू किया है, लेकिन जनता उनसे महंगाई बेरोजगारी पर सवाल पूछ रही है. युवा वोटर बेरोजगार हैं और वह कांग्रेस की सरकार लाना चाहता है.
Narmada River Politics: 2023 में कौन लगाएगा सत्ता की डुबकी, समझें एमपी की राजनीति में नर्मदा का महत्व
सभी की जिम्मेदारी तय, ली जा रही रिपोर्ट
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने बूथ चलो अभियान को लेकर सभी जिला प्रभारियों जिला एवं विधानसभा अध्यक्षों की जिम्मेदारी भी तय की है. भूरिया ने सभी पदाधिकारियों से फरवरी के अंत में पूरी रिपोर्ट देने को कहा है. करीब 45 लाख पहली बार के वोटर्स. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में युवाओं का रुझान इस पार्टी की ओर होगा. जीत का सेहरा भी उसी दल के नेता के सिर बंधेगा. प्रदेश में करीब 45 लाख युवा ऐसे हैं, जो पहली बार अपने क्षेत्र के विधायक को चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के जरिए बूथ चलो अभियान शुरू किया है.