भोपाल।मध्यप्रदेश ने एक दिन में विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड (Vaccination Record) बनाया है. 21 जून को मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) की शुरुआत हुई थी. जिसमें 16 लाख 91 हजार 967 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. एक दिन में इससे ज्यादा वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) दुनिया में अभी तक नहीं हुआ है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन (World Book of Records London) की तरफ से वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड का कंफर्मेशन लेटर (Confirmation Letter) भी जारी किया गया है. यह लेटर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के नाम जारी हुआ है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (MP Jyotiraditya Sindhia) ने वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड के लिए मध्य प्रदेश की जनता को बधाई भी दी.
कोविन पोर्टल के आंकड़े के आधार पर चयन
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन को विश्व रिकॉर्ड माना है. इसके लिए कोविन पोर्टल (Cowin Portal) पर 21 जून को दर्ज किए गए वैक्सीनेशन के आंकड़ों को आधार माना गया. इस दिन कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन कराने वाले 16 लाख 91 हजार 967 लोगों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में मध्य प्रदेश का नाम दर्ज होना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.