मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य अमले ने फिर संभाला मोर्चा, किया गया सैनिटाइज

स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सतपुड़ा भवन में संचालित स्वास्थ्य का विभाग के संचालनालय को एक अप्रैल से बंद कर दिया गया था, शुक्रवार से इसे फिर शुरू कर दिया गया है.

By

Published : Apr 17, 2020, 12:21 PM IST

work resumed in Directorate  of health department
सतपुड़ा भवन, भोपाल

भोपाल। सतपुड़ा भवन में संचालित स्वास्थ्य विभाग संचालनालय आज से फिर खुल गया है, स्वास्थ्य विभाग के दो आला अधिकारियों के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर एक अप्रैल से भवन में स्वास्थ्य संचालनालय को बंद कर दिया गया था, हालांकि अभी विभाग के गिने-चुने अधिकारी कर्मचारियों को ही कार्यस्थल पर बुलाया गया है, सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय सहित पूरे भवन को एक बार फिर सैनिटाइज किया गया. सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर बाकी विभाग में आंशिक गतिविधियां पहले से संचालित की जा रहीं थी.

स्वास्थ्य अमले ने फिर संभाला मोर्चा

मुख्यमंत्री जता चुके हैं नाराजगी
स्वास्थ्य विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव और संचालक सहित 94 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के संक्रमित होने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. मामले को लेकर विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है और मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि जांच में जो भी दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना टेस्ट कराना जरूरी

स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना कोरोना टेस्ट कराएं और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ऑफिस पहुंचे. सभी कर्मचारी-अधिकारियों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है, यदि किसी ने जांच कराने में आनाकानी की या जांच नहीं कराई तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details