भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा से लेकर विधानसभा के संचालन तक की पूरी व्यवस्था महिलाओं के हाथों में सौंपी गई. प्रदेश के गृहमंत्री की कमान सिपाही मीनाक्षी वर्मा ने संभाली. इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और एडीजी को कार्रवाई के निर्देश भी दिए. वहीं विधानसभा का संचालन झूमा सोलंकी ने किया.
सीएम सुरक्षा की महिलाओं ने संभाली बागडोर
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के प्रशासनिक कामकाज से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी आमतौर पर पुरूष कर्मचारी और अधिकारी ही संभालते हैं, लेकिन महिला दिवस के मौके पर यह सभी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई. सीएम हाउस कार्यालय में उप सचिव वंदना मेहरा को ओएसडी बनाया गया. वहीं डीएसपी बिटटू शर्मा को सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई. निरीक्षक रेणु मुराव और योगिता सातनकर ने सीएम के काफिले की जिम्मेदारी संभाली. मुख्यमंत्री की 'सारथी' यानी वाहन चालक आरआई इरशाद बनीं.
महिला कॉन्स्टेबल बनी ऑनरेरी होम मिनिस्टर, सुनी लोगों की समस्याएं
सीएम के काफिले की जिम्मेदारी संभालने वाली निरीक्षक रेणु मुराव कहती हैं कि यह उनके लिए गर्व की बात हैं, लेकिन यह किसी चुनौती से भी कम नहीं हैं. वे कहती हैं कि प्रदेश के मुखिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. इसे निभाते हुए उन्हें बेहद खुशी है कि महिला दिवस पर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई.