मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवन शक्ति योजना: महिला उद्यमियों ने बनाए 10 लाख से अधिक मास्क - Women entrepreneurs made masks

जीवन शक्ति योजना के तहत प्रदेश की महिला उद्यमियों ने 10 लाख से अधिक मास्क बनाने का कार्य किया है. इन्हें अब तक एक करोड़ 9 लाख से अधिक राशि का भुगतान भी किया जा चुका है.

Women entrepreneurs made more than 10 lakh masks
महिला उद्यमियों ने बनाए 10 लाख से अधिक मास्क

By

Published : Jun 28, 2020, 8:26 AM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आम जनता को कम कीमत पर मास्क उपलब्ध करवाने और महिला उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई 'जीवन शक्ति योजना' में अभी तक महिला उद्यमियों द्वारा 10 लाख 11 हजार से अधिक मास्क बनाए जा चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से अब तक इन्हें एक करोड़ 9 लाख से अधिक राशि का भुगतान भी किया जा चुका है. महिला उद्यमियों द्वारा बनाए गए मास्क निर्धारित दर (11 रुपये प्रति मास्क) पर जिलास्तर पर खरीदे जा रहे हैं.

कोरोना महामारी में महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में ग्रामीण और शहरी महिलाएं जीवन शक्ति योजना के तहत आत्मनिर्भर बन रही है. सस्ते दामों में बड़ी संख्या में मास्क बनाया जा रहा है. इससे ना केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद मिल रही है, बल्कि प्रदेशवासियों को भी इसका लाभ मिल रहा है.

जीवन शक्ति योजना के शुरू होने से लेकर अब तक मास्क बनाने के लिए 10 हजार 12 महिला उद्यमियों ने पंजीयन करवाया है. मुख्य रूप से इंदौर में 827, भोपाल में 628, गुना में 538, जबलपुर में 499, ग्वालियर में 427, सतना में 415, सागर में 410, खरगोन में 172, छतरपुर में 265, नीमच में 230, रायसेन में 228, सीहोर में 225, रतलाम में 222, टीकमगढ़ में 223, विदिशा में 214, रीवा में 207, होशंगाबाद में 206, शिवपुरी में 173, खंडवा में 182, छिंदवाड़ा में 175, मंदसौर में 173, और धार में 169 महिला उद्यमियों ने मास्क बनाने के लिए पंजीयन करवाया है.

20 लाख रुपये के मास्क बनाने का मिला ऑर्डर

महिला उद्यमियों को 2 करोड़ से अधिक राशि के लगभग 20 लाख रुपये के मास्क बनाने के ऑर्डर दिए गए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई तरह के नवाचार भी किए जा रहे हैं, जिसके तहत बच्चों की स्कूल ड्रेस का काम भी महिला उद्यमियों को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details