भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित हजेला अस्पताल में बीती रात एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई.
इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप - मामला दर्ज
भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के हजेला अस्पताल में बीती रात एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई महिला की मौत
बताया जा रहा है कि महिला की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके इलाज के लिए वो हॉस्पिटल गई थी. जहां हॉस्पिटल वालों ने उसे भर्ती कर लिया, जिसके बाद रात में महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.