भोपाल।रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बंद पड़ी खदान में युवती ने कूदकर खुदकुशी कर ली. खदान पिछले दो साल से बंद थी. बारिश की वजह से उसमें पानी भर गया है. गोताखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह युवती के शव को बाहर निकाला. युवती की शादी 5 महीने पहले ही हुई थी. युवती ने किस वजह से मौत को गले लगाया फिलहाल इसका घुलासा नहीं हो पाया है
खदान में कूदकर युवती ने की आत्महत्या, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बंद पड़ी खदान में युवती ने कूदकर खुदकुशी कर ली. खदान पिछले दो साल से बंद थी. बारिश की वजह से उसमें पानी भर गया है. गोताखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह युवती के शव को बाहर निकाला.
रातीबड़ थाना क्षेत्र में आत्महत्या
घटनास्थल के पास से ही युवती का मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है. खेड़ा खदान में लगातार खुदाई करने से गड्ढा बड़ा हो गया था और उस में बरसात का पानी भरा गया था.