भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी मिजाज इन दिनों अपने चरम पर है. कमलनाथ की सरकार गिराकर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी को कांग्रेस कड़ी चुनौती दे रही है. हालात ये है कि बीजेपी के नेता अलग-अलग मोर्चा संभाले हुए हैं फिर भी उनकी सभाओं में भीड़ नहीं उमड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ अकेले चुनावी सभाओं का मोर्चा संभाले हुए हैं और उनकी सभाओं में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है.
उपचुनाव में क्या कारगर होगी कमलनाथ की रणनीति
दरअसल इसके पीछे कमलनाथ के चुनावी प्रबंधन की रणनीति को अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो कमलनाथ के चुनावी प्रबंधन को आरएसएस और भाजपा की शैली का चुनावी प्रबंधन कहा जा रहा है. इस बार कमलनाथ ने मतदाता सूची के पन्नों के आधार पर पेज प्रभारी नियुक्त किए हैं. हर बूथ पर उन्होंने बूथ प्रभारी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक की इकाई को मंडल और सेक्टर में बांट दिए हैं. दस बूथ का जिम्मा एक पूर्व विधायक को दिया गया है. और विधानसभा क्षेत्र के एक सेक्टर का जिम्मा एक पूर्व मंत्री को सौंपा गया है.
बंद कमरे में कमलनाथ का मंथन
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद शिवराज चौहान की सरकार अस्तित्व में आई. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास से हिले नहीं. न तो उनके छिंदवाड़ा जाने की जानकारी सामने आई और न ही उनके दिल्ली दौरों की चर्चा हुई. कमलनाथ लॉकडाउन के दौरान लोगों की समस्या को लेकर लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चिट्ठियां लिखते रहें, और अपने चुनाव प्रबंधन का काम करते रहे. उन्होंने संघ और बीजेपी के चुनाव प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उन्हीं की शैली में बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाई हैं.
क्या कमलनाथ हैं मध्यप्रदेश की सियासत के 'मैनेजमेंट गुरु' ! मतदान से ठीक पहले वाहवाही शुरु
कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति