भोपाल। शराब के लिए पैसे देने से इनकार करना एक पत्नी पर भारी पड़ गया. पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक हत्यारा पति रोजाना शराब पीता था और उसके बाद पत्नी से मारपीट करता था. जिससे तंग आकर जब पत्नी ने उसे शराब के लिए पैसे देने से इनकार किया. तो उसने अपनी पत्नी पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने उतारा मौत के घाट - mp crime
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
पत्नी को मौत के घाट उतारा
वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री पर किया पलटवारा, कहा- चिंता न करें सब अच्छा होगा
- चाकू से वार कर हत्या
डीआईजी अरशद अली ने बताया कि सूचना मिलते ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बाबा नगर स्लम एरिया का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई. तो उसने बताया है कि वह जुआ के लिए पैसे मांग रहा था और उसकी पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. जिसके चलते उसने चाकू से पत्नी की हत्या कर दी.