भोपाल।बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बयानों में कॉमन केवल एक बात है कि उन्होंने अपने हर दूसरे बयान में सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाना बनाया है. तो क्या कांग्रेस का रोशन करने का दम दिखा रहे दीपक जोशी चुनावी साल में सारे तीर सीएम शिवराज के नाम पर ही छोड़ेगे. क्या दीपक वाकई में बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि बुधनी सीएम शिवराज सिंह का विधानसभा क्षेत्र है.
ये बयान बीजेपी के लिए टेंशन :दीपक जोशी के ये बयान गौर करने लायक हैं. "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण मेरी पत्नी को एंबुलेंस नहीं मिली. इसी वजह से उनकी मौत हुई. शिवराज जी मुझे भले ही छोटा भाई मानते हों लेकिन मैं उन्हें बड़ा भाई नहीं मानता. कमलनाथ जी ने कैलाश जोशी जी के स्मारक के लिए तीन मिनट में जमीन दे दी. शिवराज जी को स्मारक बनवाने में तीन साल लग गए. मैं उस पिच का खिलाड़ी हूं जिस पर शिवराज जीरो और मैं हीरो रहा हूं. पिता के अपमान का बदला लेना है चुनाव बुधनी से लड़ूंगा." खास बात यह है कि इतनी नाराजगी दीपक जोशी ने पार्टी संगठन से नहीं जताई. जब वह ये कह चुके थे कि अब बीजेपी में वापसी नहीं करेंगे तो इसके बाद उन्होंने बड़ी चुनौती सीएम शिवराज को ही दी.