मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चर्चाओं का बाजार गर्म, कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री ? - बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी में अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. साथ ही प्रदेश की जनता भी इस बात को लेकर अपने अंदाज में कयास लगा रही है, कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

Who will be the next Chief Minister of Madhya Pradesh
कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री ?

By

Published : Mar 20, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 7:33 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार के इस्तीफे के बाद अब मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, लेकिन बीजेपी से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ? ये भी बड़ा सवाल है. कयास लगए जा रहे है कि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सबसे प्रमुख दावेदार हैं. उनके साथ पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.

कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री ?

ये वो चेहरे हैं जो मध्यप्रदेश बीजेपी की राजनीति में हमेशा सक्रिय नजर आते हैं. इनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं.

इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि, जिस तरह से बीजेपी नेतृत्व का फैसला होता है, वो भी चौकाने वाला होता है. मध्यप्रदेश की राजनीति में बीजेपी के आलाकमान द्वारा पहले लिए गए फैसले इस बात के उदाहरण हैं, कि बीजेपी में सब कुछ केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. 13 साल पहले भी जिस तरह से शिवराज की मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी हुई थी, वो भी चौका देने वाला फैसला था. इसी तरह पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की नियुक्ति भी चौंका देने वाली थी.

Last Updated : Mar 20, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details