भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के चलते प्रदेश सरकार ने तीन शहरों में आज एक दिन का लॉकडाउन रखा गया है.अगर प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1308 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,74405 पहुंच गई है, वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,903 हो गया है. आज सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी भोपाल में 345 संक्रमित मिले हैं, वहीं इंदौर में 317 तो जबलपुर में 116 जबकि ग्वालियर में 37 संक्रमित मिले हैं. वहीं आज 571 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,631,58 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7344 मरीज एक्टिव हैं.
सीएम ने की एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा
इन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए शुक्रवार को बंगाल दौरे से वापस लौटे सीएम शिवराज ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एक दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. जिसके बाद रविवार को एक दिन के लिए इन तीन शहरों में टोटल लॉकडाउन होगा. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है, तीनों ही शहर की पुलिस अलर्ट पर है.
सड़क पर उतरे सीएम शिवराज
रविवार को लगने वाले लॉकडाउन से पहले सीएम शिवराज खुद सड़क पर उतरे. सीएम शिवराज भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने न्यू मार्केट में जाकर दुकानदारों और ग्राहकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. सीएम ने सभी से हमेशा मास्क लगाकर बाहर निकलने की भी अपील की. इस दौरान सीएम ने खुद कई लोगों को मास्क खुद ठीक किए.
वीकेंड लॉकडाउन से पहले सड़क पर उतरे CM, बोले- प्लीज मास्क लगाएं
लॉकडाउन को लेकर लिए गए अहम निर्णय
राजधानी भोपाल में रविवार को होने जा रहे एक दिन के लॉकडाउन को लेकर पुराने कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान भोपाल कलेक्टर, भोपाल डीआईजी, एसपी साउथ, एसपी नॉर्थ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं.
ड्रोन से होगी निगरानी
वहीं भोपाल डीआईजी ने कहा कि 2500 जवानों का अतिरिक्त बल रविवार को सड़कों पर उतरेगा. लगभग 90 जगहों पर बेरीकेंटिंग की जाएगी.लोगों को आने जाने से रोका जाएगा और अनावश्यक घूमने वालों पर धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इमरजेंसी सेवाओं में काम कर रहे लोगों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. जगह-जगह बेरीकेट्स लगाए जाएंगे. शहर भर में ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जाएगी.
ड्रोन से होगी राजधानी की निगरानी, वीकेंड लॉकडाउन से पहले प्रशासन अलर्ट
इंदौर में यात्रियों से अपील
इंदौर शहर में भी लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाने की भी अपील की जा रही है.
महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की विशेष तौर पर की जा रही है जांच
इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगातार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. इंदौर से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेन संचालित की जा रही है. खासकर महाराष्ट्र से आने और महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों को लेकर विशेष तौर पर एहतियात बरती जा रही है. वर्तमान में महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सामान की भी जांच की जा रही है.