मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब गजब Weather! कहीं लू का अलर्ट तो कहीं बारिश की चेतावनी, बढ़ते तापमान से हाल बेहाल - weather news

मध्य प्रदेश में मानसून हल्की बारिश के बाद भटक गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश तो होगी, लेकिन कई इलाके ऐसे होंगे जहां लू भी चल सकती है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग अपने घरों में रहे और लू से बचे.

No system being made for rain in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में बारिश के लिए नहीं बन रहा सिस्टम

By

Published : Jul 3, 2021, 3:39 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 6:51 AM IST

भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, चंबल और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहा. मध्य प्रदेश के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. विशेषकर ग्वालियर संभाग में सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक तापमान बढ़ा हुआ हैं, जो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह रहने के आसार हैं.

मध्य प्रदेश में बारिश के लिए नहीं बन रहा सिस्टम
  • मध्य प्रदेश के कई इलाकों में होगी मॉडरेट बारिश

मौसम विभाग केंद्र भोपाल के अनुसार शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और डिंडोरी के अनेक स्थानों पर सामान्य बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने मॉडरेट वर्षा दक्षिणी छतरपुर, भिंड, शहडोल, अनूपपुर में बारिश की संभावना जाहिर की है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पानी नहीं गिरने की संभावना जताई जा रही है.

Weather Update: जानिए इस बार कब तक होगी बारिश, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?

  • मौसम विभाग ने दी लू से बचने की सलाह

आने वाली 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश का मौसम सामान्य रहने के आसार हैं. हल्के बादलों के साथ उमस भरी गर्मी का एहसास मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. शाम 4 बजे के बाद मौसम साफ होने की संभावना है. वहीं तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिसके चलते ग्वालियर चंबल सहित कुछ क्षेत्रों में लू का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग ने एक बार फिर लू की चेतावनी जारी की है. इस दौरान लोगों को सूरज की तीखी किरणों से बचने की सलाह दी है.

Weather Forecast: हल्की बारिश के बाद ही भटका मानसून, उमस ने किया परेशान

  • बुखार के साथ उल्टी दस्त के बढ़े मरीज

तेज धूप के साथ तापमान बढ़ने से हीट वेव से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ गई है. इस दौरान बुखार के साथ उल्टी और दस्त के मरीज बढ़ गए है. वहीं तेज धूप के चलते गले में इंफेक्शन के मरीज भी हॉस्पिटल पहुंच रहे है. डॉक्टर इसे अचानक से तेज गर्मी का बढ़ना मान रहे है. डॉक्टर लोगों को इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दे रहे है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 6:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details