मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में गिरे ओले, उत्तरी हवाओं के असर से गिरा तापमान

राजधानी भोपाल में मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार को गरज चमक के साथ सुबह 4 बजे ओले गिरे जिससे तापमान में गिरावट आई है.

hail storm
राजधानी में गिरे ओले

By

Published : Mar 13, 2020, 11:15 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 11:25 AM IST

भोपाल।राजधानी के तापमान में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. होली के बाद बदले मौसम के चलते राजधानी सहित अन्य 9 जिलों में शुक्रवार को गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं. शुक्रवार सुबह 4 बजे राजधानी में ओले गिरे, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सुबह से ही राजधानी में बादलों का डेरा लगा हुआ है.

राजधानी में गिरे ओले

रीवा, शहडोल संभाग सहित, सिवनी, मंडला ,बालाघाट, विदिशा, रायसेन, सीहोर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना भी बनी हुई है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शुक्रवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे और उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. गुरुवार को रात के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट से 14.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा है.

मौसम विभाग के द्वारा एक दिन पहले ही बता दिया गया था कि बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ और नॉर्थ ईस्ट में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आपस में टकराने वाले हैं. इसकी वजह से शुक्रवार को सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है. बादल और बारिश के कारण दिन के तापमान में दो से 3 डिग्री की और गिरावट देखने को मिल सकती है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details