मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज ने बनाया कातिल, चौकीदार ने सोने की चेन के लिए किया मर्डर - petlabad police station

पेटलावाद थाना पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कुछ कर्ज हो गया था, उसको चुकाने के लिए उसने सोने की चेन के लिए अपने ही मालिक की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है.

jhabua

By

Published : Apr 14, 2019, 11:30 PM IST

झाबुआ। पेटलावाद थाना पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चौकीदार के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा, एक सोने की चेन, मोबाइल जब्त किया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि मृतक का शव खेत से बरामद किया है. जिस पर घातक प्रहार किये गए थे. आरोपी पर कुछ कर्ज हो गया था, उसको चुकाने के लिए उसने सोने की चेन के लिए अपने ही मालिक की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही है.

पेटलावाद थाना क्षेत्र के काॉलेज रो पर एक युवक का कुछ दिन पहले शव मिला था. मृतक के मुंह पर चोट के निशान थे. मृतक की पहचान श्याम लाल चौधरी पेटलावाद निवासी के रूप में हुई थी. तफ्तीश में जुटी पुलिस ने चौकीदार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसने पैसे और सोने की चेन के लिए युवक की डंडे से हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details