मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

10 big news of MP
एमपी की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 4, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 12:57 PM IST

MP बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, सौ फीसदी अंकों के साथ 15 छात्रों ने किया टॉप

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है.

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 9 घायल

  • गुना के म्याना थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

अब घर पर ही लगेगा स्कूल, 6 जुलाई से 'हमारा घर- हमारा विद्यालय' अभियान की होगी शुरुआत

  • बच्चों को घर पर ही स्कूल जैसा वातावरण देने के लिए सरकार 'हमारा घर-हमारा विद्यालय' कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. जो 6 जुलाई से शुरु किया जाएगा. इसके तहत अब बच्चों का घर ही उनका स्कूल होगा.

रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाए जाने पर दिग्विजय का तंज, 'कैलाश को पसंद नहीं करते शिवराज'

  • इंदौर के दो नंबर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला को शिवराज कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर कटाक्ष किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय को शिवराज सिंह चौहान पसंद नहीं करते, इसका खामियाजा रमेश मेंदोला को भुगतना पड़ रहा है.

मैं महाराजा नहीं, मैं मामा नहीं, मैने कभी चाय नहीं बेची, मैं तो बस कमलनाथ हूं

  • 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं तो न टाइगर हूं, न पेपर टाइगर हूं, अब ये तो प्रदेश की जनता तय करेगी कि कौन क्या है.

ग्रामीण पथ विक्रेताओं को सीएम की सौगात, बिना गारंटी दिए मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण पथ विक्रेताओं को भी पथ विक्रेता योजना के तहत दस हजार रुपए का कर्ज दिए जाने का एलान किया है. इस योजना के तहत पथ विक्रेताओं को मिलने वाले कर्ज का ब्याज प्रदेश सरकार चुकाएगी.

एक करोड़ 23 लाख लोगों का हुआ सर्वे, 11 हजार से ज्यादा संदिग्ध: स्वास्थ्य मंत्री

  • मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने किल कोरोना अभियान चलाया है. स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किल कोरोना अभियान के तहत अभी तक एक करोड़ 23 लाख लोगों का हुआ है. सर्वे के दौरान 11 हजार से ज्यादा संदिग्ध लोग मिले हैं.

डॉक्टर की लापरवाही मासूम के लिए बनी सजा, जीवनभर भुगतेगा खामियाजा

  • डिंडोरी जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का खामियाजा 8 साल के मासूम को भुगतना पड़ रहा है. मामला डांडविदयपुर का है, जहां डॉक्टर के गलत इलाज से बच्चे का हाथ टेढ़ा हो गया है.

स्वादिष्ट व्यंजनों को घर पहुंचाएगा एमपी टूरिज्म, फूड होम डिलेवरी सर्विस शुरू

  • मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने फूड लवर्स को ध्यान में रखते हुए एक एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से लजीज व्यंजनों की होम डिलेवरी सर्विस मिल सकेगी. ये सर्विस तीन बड़े महानगर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में शुरू हो गई है.

कीटनाशक और रासायनिक उर्वरक से भूमि हो रही बंजर, कृषि वैज्ञानिक ने दी ये चेतावनी

  • रासायनिक खाद और कीटनाशकों के अंधाधुध इस्तेमाल और जैविक खाद के कम उपयोग से होशंगाबाद जिले में नर्मदा के पास की जमीन बंजर होती जा रही है. कृषि वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि, अगर वक्त रहते किसानों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाला वक्त भयानक होगा.
Last Updated : Jul 4, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details