मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - corona in MP

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

10 big news of MP
एमपी की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 30, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 10:59 AM IST

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें मध्यप्रदेश में आज क्या है कीमत

  • एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका लगातार असर उपभोक्ताओं पर हो रहा है. राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 88.08 रुपए प्रति/लीटर, तो डीजल की कीमत 79.95 रुपए प्रति/लीटर है.

ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

  • कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर सोमवार को पार्टी ने हैशटैग स्पीकअपअगेनस्टफ्यूलहाइक अभियान की शुरुआत की थी. पढ़ें पूरी खबर...

'महाराज' से मिले सीएम शिवराज, आज हो सकता है कैबिनेट विस्तार

  • मंगलवार को मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सोमवार को दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं.

भोपाल में कोविड-19 से मरने वालों के आंकड़ों पर संशय, जानिए क्या है पूरा मामला

  • प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में बहुत बड़ी विसंगति देखने को मिल रही है. भोपाल प्रशासन दावा कर रहा है कि अभी तक 94 लोगों की कोविड-19 की महामारी के कारण जान गई है, वहीं विश्राम घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टर में यह संख्या 176 है.

MP में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

  • कोरोना के चलते प्रदेश में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. जिसके तहत भोपाल में भी अभी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी.

लॉकडाउन में वापस लौटे श्रमिकों ने किया मजदूरी से तौबा, स्वरोजगार के लिए मांगा लोन

  • कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद घर वापसी करने वाले श्रमिक अब अपना बिजनेस करना चाहते हैं. करीब 65 हजार श्रमिकों ने लोन के लिए आवेदन किया है. शासन ने इन मजदूरों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

फ‍िर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन, हालत स्थिर

  • मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य का मेडिकल बुलेटिन अस्पताल द्वारा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि टंडन की हालत स्थिर है. लेकिन बाईपैप वेंटिलेटर पर उनकी स्थिति खराब होने के बाद दोबारा उन्हें क्रिटिकल वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

विधानसभा उपचुनाव: इस सीट पर बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस!, प्रत्याशी को लेकर नहीं बन पा रही बात

  • मध्यप्रदेश की अनूपपुर विधानसभा सीट पर होने वाला विधानसभा उपचुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि यहां से कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया और ये सीट खाली हो गई. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगया है कि पैसों की खातिर बिसाहूलाल सिंह ने जनता के वोट को बेच दिया. पढ़िए इस सीट के सिसासी समीकरण...

नर्मदा में बहाई गईं सरकारी दवाएं, प्रशासन करेगा मामले की जांच

  • नर्मदा नदी में सरकारी दवाएं फेंकने का मामला सामना आया है. घटना ग्वारीघाट की बताई जा रही है. जहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी.

पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा, मायके वालों को वीडियो कॉलिंग के जरिए दिखाई LIVE 'हैवानियत'

  • रतलाम की एक महिला के साथ उसके पति ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. उसने महिला को घर में बंद कर बेल्ट से पीटा और वीडियो कॉल कर उसके मायके वालों को भी दिखाया. मायके पक्ष ने पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद महिला का रेस्क्यू हो सका.
Last Updated : Jun 30, 2020, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details