मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 22, 2020, 4:00 PM IST

आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की महासचिव ने फैसले का स्वागत किया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि ग्राहकों को अब कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा. उन्होंने रेपो रेट में कटौती का अहम एलान भी किया.

MP: कैबिनेट विस्तार पर मंथन, गौरीशंकर बिसेन पहुंचे बीजेपी ऑफिस

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच प्रदेश कार्यालय में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, मंत्री पद की चाह में पूर्व मंत्री और विधायक तक भोपाल में डेरा जमाए हैं, सभी विधायक और नेता लगातार प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं. बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन भी बीडी शर्मा से मिलने प्रदेश कार्यालय पहुंचे.

25 मई से भोपाल से दिल्ली के लिए भर सकेंगे उड़ान, यात्रियों को करना होगा नई गाइडलाइन का पालन

लॉकडाउन के बीच 25 मई से शुरू होने वाली उड़ानों के लिए इंडिगो ने अपनी बुकिंग शुरुकर दी है, जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसारक ही नियमों के पालन किया जाएगा.

हबीबगंज रेलवे स्टेशन से 28 ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, यात्रियों के खानपान के लिए खुलेंगे चुनिंदा स्टॉल

1 जून 2020 से शुरू होने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो गई है. राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन ने 28 ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है.

इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 76 नए मामले आए सामने, अब तक 109 की मौत

इंदौर में कोरोना के 76 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद इंदौर का आंकड़ा बढ़कर 2850 हो गया है. वहीं 24 घंटे में दो मरीजों की मौत भी हो गई है.

तीन माह के घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएं, बंद पड़े उद्योगों को मिले बिजली बिलों से राहत: कमलनाथ

लॉक डाउन में करीब 2 महीने से तमाम उद्योग बंद हैं, लेकिन उद्योगों को भी लाखों की बिजली की बिल पहुंच रहे हैं. इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग की है.

मध्यप्रदेश में टिड्डी दल हमले पर सियासत तेज, कांग्रेस ने कहा- किसानों की चिंता करने वाला कोई नहीं

मध्यप्रदेश में जगह-जगह हो रहे टिड्डी दल हमले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि षडयंत्र कर फिर से मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह के राज में किसानों पर अत्याचार शुरू हो गए हैं.

MPPSC पास करना लगने लगी जीवन की सबसे बड़ी गलती, महिलाओं ने CM को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश पीएससी सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2017 में चयनित हुए 91 महिलाएं सरकार से कर ज्वाइनिंग की मांग कर रही हैं, इन महिलाओं ने शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र भी लिखा है.

छिंदवाड़ा: लॉकडाउन में कम हुईं सड़क दुर्घटनाएं, पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी की आई कमी

लॉकडाउन में सड़क हादसों में पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी तक की कमी आई है. यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि, साल 2019 में मार्च- अप्रैल और मई के दौरान 382 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी, तो वही साल 2020 में अब तक 122 दुर्घटनाएं हुई हैं.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का किया दावा, प्रेमचंद गुड्डू को बताया अवसरवादी

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने आने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया है. इस दौरान गुप्ता प्रेमचंद गुड्डू पर भी निशाना साधते हुए उन्हें अवसरवादी नेता बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details