मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - MP BIG NEWS

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 20, 2020, 10:00 AM IST

ताकतवर हो रहा चक्रवाती तूफान 'अम्फान', पारादीप में हवा की गति 102 किमी प्रति घंटा दर्ज

पश्चिम बंगाल के दीघा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अम्फान चक्रवात के कारण बुधवार को जमीन का कटाव भी हो सकता है. राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है. उधर ओडिशा में पुरी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश शुरू हो गई है.

भारत में कोरोना : एक दिन संक्रमण के रिकार्ड 5,611 केस, अब तक कुल 3,303 मौतें

विश्वव्यापी कोरोना महामारी का भारत में फैलाव अब रफ्तार पकड़ चुका है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 केस देखने को मिले और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 1,06, 750 तक जा पहुंची है.

MP में कोरोना मरीजों की संख्या 5400 के पार, 252 की मौत

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5465 हो गई है, जबकि अब तक 252 मरीजों की मौत हो चुकी है.

इंदौर में मिले 78 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 105 की मौत

इंदौर में मंगलवार को 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. इंदौर में संक्रमितों की संख्या अभी तक 2715 पहुंच गई है.

बापू की सोच या गोडसे की विचारधारा के साथ हैं CM शिवराज: कमलनाथ

ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है, पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा है कि वे गांधी जी की सोच के साथ हैं या फिर गोडसे की विचारधारा के साथ.

रायसेन: उत्तर प्रदेश और बिहार के 9 सौ मजदूरों को लेकर रवाना हुई श्रमिक एक्सप्रेस

रायसेन जिला प्रशासन ने मंडीदीप से करीब 9 सौ मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस से उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना किया. श्रमिकों को लेकर ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.

अब कोरोना मरीजों की पहचान नहीं होगी सार्वजनिक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 के मरीजों की जानकारी वेबसाइट, एनआईसी प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक नहीं की जाएगी.

केरल में फंसे मध्यप्रदेश के 195 मजदूर, दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखकर मांगी मदद

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे एमपी के मजदूरों को वापस भेजने में मदद करने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी लिखा है.

महाराष्ट्र से लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने मध्यप्रदेश में मिले सत्कार का जाताया आभार

मध्यप्रदेश से निकलने वाले मजदूरों को ना सिर्फ अच्छा सत्कार मिल रहा है, बल्कि वह इस सेवा भाव से मजदूर को काफी राहत भी मिल रही है.

लॉकडाउन में बैंड पार्टियों का बजा 'बैंड', शहनाई की खामोशी में गुम हुई खुशियां

लॉकडाउन के चलते देश में हर वर्ग परेशान है. सभी का व्यवसाय ठप्प हो गया है. मजदूर, गरीब और किसान खाने को महोताज है. वहीं रतलाम जिले में करीब 250 बैंड पार्टियां हैं, जिनके बैंड से निकलने वाली धुन और ढोल की थाप से 5000 से ज्यादा लोगों की जीविका चलती है.

बदमाशों की अजीब लूट, 40 से 45 कड़कनाथ मुर्गे चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लॉकडाउन में मुर्गे लूटने का मामला सामने आया है, बैतूल जिले के एक पोल्ट्री फार्म से बीती रात लुटेरों ने लगभग 45 कड़कनाथ मुर्गों पर हाथ साफ कर दिया, ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details