भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के 1 साल पूरे होने पर विजन डॉक्यूमेंट 2025 प्रस्तुत किया गया. जिसमें खनिज संसाधन को लेकर रोड मैप तैयार किया गया है. इस दौरान खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश में जब कांग्रेस सत्ता में आई थी तब डगमगाती हुई सरकार थी. उस वक्त बहुमत का अभाव था और खजाना भी खाली था. वहीं केंद्र सरकार के दबाव के बावजूद कांग्रेस ने 1 साल पूरा किया है, जो कि सीएम कमलनाथ की उपलब्धि है.
सीएम कमलनाथ ने विपरीत स्थितियों में जीता लोगों का भरोसा- खनिज मंत्री - खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा हो गया है. जिसे लेकर राजधानी भोपाल में विजन डॉक्यूमेंट 2025 प्रस्तुत किया गया.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि इस एक साल में सीएम कमलनाथ ने विपरीत स्थितियों के बावजूद अपनी नीतियों और जन सेवा की नीयत से लोगों का भरोसा जीता है. उन्होंने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट 2025 में महिला सुरक्षा और रोजगार को लेकर नीतियों को बताया गया है. वहीं खनिज मंत्री ने बताया कि खनिज विभाग को लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. साल 2017 की रेत नीति से उत्पन्न रेत खदानों से शासन की राजस्व हानि को देखते हुए 3 सालों के लिए जिलेवार समूह बनाकर रेत खदानों को निविदा के माध्यम से आवंटन करने का निर्णय लिया गया. जनहित के लिए नीतियों में बदलाव भी किया है और भौतिक वित्तीय उपलब्धियां भी प्राप्त की है.