भोपाल।राजधानी भोपाल में ढाई महीने बाद शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, जिसके बाद लगातार लोगों का जमावड़ा शराब की दुकानों के सामने लग रहा है. वहीं शराब की दुकान के सामने लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत से सामने आया है, जहां एक शराब की दुकान में लोग शराब खरीदने के लिए भेड़-बकरियों की तरह खड़े हैं, जिससे कोरोना फैलने का खतरा अधिक बढ़ रहा है.
हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और लोग शराब खरीदने के लिए एक दूसरे के ऊपर ही चल रहे हैं. इस तरह बढ़ी भीड़ को देखते हुए आबकारी विभाग को तुरंत ही शराब की दुकान को बंद करना पड़ा.