मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 11, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 1:45 PM IST

ETV Bharat / state

भोपाल: शराब खरीदने पहुंचे लोगों की भीड़ हुई बेकाबू, बंद करनी पड़ी दुकान

राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं. जिससे परेशान आबकारी विभाग को तुरंत ही शराब की दुकान को बंद करना पड़ा.

Liquor shops crowded in bhopal
शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

भोपाल।राजधानी भोपाल में ढाई महीने बाद शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, जिसके बाद लगातार लोगों का जमावड़ा शराब की दुकानों के सामने लग रहा है. वहीं शराब की दुकान के सामने लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत से सामने आया है, जहां एक शराब की दुकान में लोग शराब खरीदने के लिए भेड़-बकरियों की तरह खड़े हैं, जिससे कोरोना फैलने का खतरा अधिक बढ़ रहा है.

शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि किसी भी तरह का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और लोग शराब खरीदने के लिए एक दूसरे के ऊपर ही चल रहे हैं. इस तरह बढ़ी भीड़ को देखते हुए आबकारी विभाग को तुरंत ही शराब की दुकान को बंद करना पड़ा.

बता दें कि राजधानी में बड़े दिनों की कशमकश के बाद आबकारी विभाग ने दुकान खोलना शुरू किया था. जिसमें 70% प्रतिशत जगह पर आबकारी विभाग ही अब राजधानी में दुकान चला रहा है. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को दूर हटाया. उसके बावजूद भी लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर ही शराब खरीदने पर आतुर थे.

शराब दुकानों में लगातार भारी भीड़ देखी जा रही है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ गया है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details