भोपाल। कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे मध्यप्रदेश में मुरैना के अम्बाह होते हुए दाखिल हुआ था. 2 दिन पहले विकास दुबे को फरीदाबाद में देखे जाने की उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना मिली थी. सूत्रों के मुताबिक बाद में पुलिस का ध्यान भटका कर विकास दुबे आगरा- मुंबई हाईवे से होते हुए अंबाह पहुंचा और बाद में मुरैना, शिवपुरी, गुना के रास्ते उज्जैन तक पहुंच गया.
हालांकि तमाम हाई अलर्ट के बाद भी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के उज्जैन तक पहुंचने को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. विकास दुबे की फरारी के बाद पुलिस मुख्यालय ने सीमाओं पर अलर्ट रहने की निर्देश दिए थे. साथ ही सभी आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के भी निर्देश दिए गए थे. इसके बाद भी उत्तर प्रदेश के रास्ते गैंगस्टर विकास दुबे ना सिर्फ मध्यप्रदेश में दाखिल हुआ बल्कि उज्जैन तक पहुंच गया.