मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की पेनड्राइव पर छिड़ी सियासी जंग, वीडी शर्मा ने पूछा ये सवाल - भोपाल

एमपी में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कमलनाथ की पेन ड्राइव पर राजनीतिक जंग छिड़ी हुई है. कमलनाथ द्वारा किसानों की कर्जमाफी वाली पेनड्राइव जारी किए जाने के बाद, बीजेपी ने उनसे एक सवाल पूछा है. पढ़िए पूरी खबर.

VD Sharma raised questions
वीडी शर्मा

By

Published : Aug 28, 2020, 8:23 PM IST

भोपाल। किसान कर्ज माफी के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पेनड्राइव दिखाने पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया कि, उनके मुख्यमंत्री रहते सरकार में जो हुए भ्रष्टाचार हुआ उसका पेनड्राइव भी जनता के सामने दिखानी चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि, 'जो आरोप कमलनाथ के ही मंत्रियों और अन्य नेताओं ने लगाए थे, उन भ्रष्टाचारियों की पेन ड्राइव जनता के सामने लेकर आएं. कमलनाथ बताएं कि, भ्रष्टाचार का पैसा क्या सोनिया गांधी या अन्य नेताओं को जाता था, वे अपनी सरकार के भ्रष्टाचार की पेनड्राइव दिखाएं'.

कमलनाथ की एक पेनड्राइव पर छिड़ी सियासी जंग

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी के डाटा को लेकर एक पेन ड्राइव दिखाया था, जिसमें दावा किया गया था कि करीब 26 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गया है. कांग्रेस के उस दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल करते हुए कहा कि, 'कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा के पैसे तक जमा नहीं किए थे और सरकार बदलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा की प्रीमियम की राशि जमा की. अब 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खाते में उनकी फसल बीमा की राशि आ जाएगी'.

उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने पैंतरा खेलते हुए किसान कर्ज माफी में शामिल किसानों की सूची को लेकर एक पेन ड्राइव जारी किया था, जिसमें उन किसानों के नाम थे, जिन्हें कर्ज माफी का फायदा मिला है, लेकिन अब बीजेपी नेहले पे देहला मारते हुए कांग्रेस से कमलनाथ सरकार के दौरान हुआ भ्रष्टाचार का पेनड्राइव दिखाने की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details