भोपाल।वंदे भारत ट्रेन में आग 17 जुलाई को बीना और कुरवाई के बीच लगी थी, बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण वंदे भारत के 'C-14' कोच में आग लगी थी, तब ट्रेन रानी कमलापति से हजरत निजामउद्दीन के लिए जा रही थी. इसी बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लग गई थी. इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसमें सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल मैकेनिकल इंजीनियर, सीनियर डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर, सीनियर डीएससी (कमांडेट) को शामिल किया गया था. इस पूरी ट्रेन का टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट दिल्ली में ही किया गया.
वंदे भारत एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट से लगी थी आग: अब वंदे भारत में आग लगने वाली घटना को लेकर ऑफिसियल जांच रिपोर्ट सामने आ गई है, रेलवे की तरफ से अब तक इस मामले में कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने के लिए तैयारा नहीं है और न ही किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी किया गया है. रेलवे के अफसरों ने अनऑफिसियली बताया कि वे इसे जल्द ही जारी करेगें. हादसे के बाद हुई जांच में सेफ्टी और इलेक्ट्रिकल विंग के इंजीनियर्स की तकनीकी जांच में आग बैटरी बॉक्स में लगने के कुछ सबूत मिले थे, इनके अनुसार बैटरी में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.
इनके अलावा रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई से जुड़े अफसरों ने भी आग लगने की वजह बैटरी अथवा केबल शॉर्ट होने को मुख्य कारण बताया है. भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार भी जांच में पता चला है कि बैटरी के आसपास शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी, हालांकि दावे के साथ इस बात को नहीं कहा जा रहा है. माना यह भी जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट बैटरी के फॉल्ट होने अथवा केबल में आई खराबी के कारण हो सकता है, हादसे के बाद बैटरी बनाने वाली मेघा कंपनी के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है.