मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 से 3 जुलाई तक फिर चलेगा टीकाकरण अभियान, 1 जुलाई से कर्मचारियों के भी होंगे ट्रांसफर - गरीब कल्याण योजना

भोपाल में कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों से चर्चा की और मंत्रिमंडल के मंत्रियों को टीकाकरण महाअभियान के सफल होने पर बधाई दी.महाअभियान के सफल होने से उत्साहित सीएम शिवराज ने फिर से 1 से 3 जुलाई तक टीकाकरण अभियान चलाने की घोषणा की है.

1 से 3 जुलाई तक फिर चलेगा टीकाकरण अभियान-शिवराज
1 से 3 जुलाई तक फिर चलेगा टीकाकरण अभियान-शिवराज

By

Published : Jun 22, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 2:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में टीकाकरण के कीर्तिमान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 लाख 95000 टीकाकरण हुआ है. नेशनल पोर्टल पर यह आंकड़ा दर्ज हो गया है. टीकाकरण अभियान 1 से 3 जुलाई तक दोबारा किया जाएगा. टीकाकरण अभियान की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है.बता दें कि बैठक में कोरोना संक्रमण घटने के बाद छूट का दायरा और बढ़ाए जाने पर निर्णय हो सकता है.


मध्यप्रदेश में अब चलेगा गरीब कल्याण योजना अभियान


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर 3 दिन में सभी तैयारियां की गई थीं, इतने कम वक्त में इतना बेहतर रिजल्ट आया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला अभियान गरीब कल्याण योजना का अभियान होगा, इस अभियान के तहत शासन की गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अभियान के तौर पर लोगों को लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अभियान के लिए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल को इसकी रूप-रेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

सिर्फ 10 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाने का था लक्ष्य


मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) सरकार की उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल रहा. पहले ही दिन अभियान के तहत 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि सरकार ने सिर्फ 10 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. 21 जून की शाम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान काफी खुश नजर आए. इस दौरान वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सीएम ने सिर्फ अपनी पार्टी नहीं बल्कि अन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.


इंदौर ने रचा इतिहास, एक दिन में 2 लाख 22 हजार Vaccine लगाने वाला देश का पहला जिला


1 जुलाई से मानवीय और प्रशासनिक आधार पर होंगे ट्रांसफर

शिवराज सरकार ने एक बार फिर तबादलों पर मुहर लगा दी है. सरकार 1 जुलाई से कर्मचारियों के ट्रांसफर करेगी. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आगामी 1 जुलाई से मध्यप्रदेश में स्थानांतरण शुरू होंगे, लेकिन स्थानांतरण मानवीय और प्रशासनिक आधार पर ही किए जाएंगे. ट्रांसफर को लेकर जल्दी पॉलिसी जारी की जाएगी.

Last Updated : Jun 22, 2021, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details