भोपाल। मध्यप्रदेश में टीकाकरण के कीर्तिमान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 लाख 95000 टीकाकरण हुआ है. नेशनल पोर्टल पर यह आंकड़ा दर्ज हो गया है. टीकाकरण अभियान 1 से 3 जुलाई तक दोबारा किया जाएगा. टीकाकरण अभियान की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है.बता दें कि बैठक में कोरोना संक्रमण घटने के बाद छूट का दायरा और बढ़ाए जाने पर निर्णय हो सकता है.
मध्यप्रदेश में अब चलेगा गरीब कल्याण योजना अभियान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर 3 दिन में सभी तैयारियां की गई थीं, इतने कम वक्त में इतना बेहतर रिजल्ट आया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला अभियान गरीब कल्याण योजना का अभियान होगा, इस अभियान के तहत शासन की गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अभियान के तौर पर लोगों को लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अभियान के लिए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल को इसकी रूप-रेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
सिर्फ 10 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगाने का था लक्ष्य