भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहैफिजा थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के सामने एक निजी बस ट्रांसपोर्ट की बस पकड़ने पर हंगामा हो गया. जिसके बाद बस चालक और संबंधित ट्रेवल्स के डायरेक्टर ने उड़न दस्ते के सब इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की कर जब्त बस को जबरन छुड़ा कर अपने साथ ले गए. इसके बाद देवास उड़न दस्ते ने घेराबंदी कर पुलिस के साथ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऑपरेशन क्लीन के तहत बस पकड़ने पर हंगामा जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता प्रभारी डीपीएस भदोरिया के निर्देश पर मंगलवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी जहां सुबह 11:15 बजे उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के साथ तैनात उड़न दस्ते ने न्यू रॉयल स्टार ट्रांसपोर्ट की बस को कलेक्ट्रेट के पास रोककर जांच की.
जांच में पता चला कि इस ट्रांसपोर्ट की बसों पर काफी टैक्स बकाया है. बस संचालन में परमिट शर्तो का उल्लंघन कर उसे गलत रूट पर चलाया जा रहा था. वहीं वाहन चालक ने दस्तखत करने से इंकार कर दिया और बस को जब्त कर आरटीओ परिसर में सैनिक सुरक्षा के साथ रवाना किया. इसी दौरान स्वयं को न्यू रॉयल स्टार का डायरेक्टर बताने वाला अनीस और उसके साथी मौके पर पहुंच गए और वाहन के चालक नवेद मंसूरी और उसके साथी ने सब इंस्पेक्टर और स्टाफ के साथ गाली गलौज की.
संभागीय परिवहन सुरक्षा उड़नदस्ता भोपाल में तैनात विक्रम सिंह ठाकुर ने थाना कोहैफिजा में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं एसपी का कहना है की शासकीय काम में बाधा डालने के लेकर मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.