भोपाल।अब तक आम लोगों की फेक प्रोइफल बना सोशल मीडिया पर छाए रहने वालों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. तभी तो अब वे मंत्रियों की फेक प्रोफाइल बनाने का काम करने लगे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेक प्रोइफाइल बनाने का मामला सामने आया है. फेसबुक पर किसी ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेक प्रोइफाइल बनाई है. जिस पर मंत्री नरोत्तम ने आश्चर्य व्यक्त किया है. इस मामले में उन्होंने कानूनविदों से राय लेने की बात कही है.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा नाम से बनाई फेसबुक प्रोफाइल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की फेसबुक पर फेक प्रोफाइल 'डॉ. नरोत्तम मिश्रा' नाम से बनाई गई है. इसमें एक पोस्ट भी की गई है. फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है कि 'शीशा कमजोर बहुत होता है, मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है'. इस प्रोफाइल को लोग गृहमंत्री की असली प्रोफाइल मानकर पसंद भी कर रहे हैं, जिसमें जबरदस्त लाइक और कमेंट भी किए जा रहे हैं.
पढ़ें-'तांडव' पर बवाल: FIR के बाद गिरफ्तारी के लिए जल्द महाराष्ट्र जाएगी MP पुलिस
चिंता की है बात