दिल्ली। देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है, केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के अलावा कोरोना की जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया है, इसके तहत देश में अब 200 से अधिक लैबों में टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराया जा सके, केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वामित्व प्रोजेक्ट के जरिए किसानों के स्वामित्व वाली उन संपत्तियों का लेखा-जोखा रखा जाएगा, जिसका मालिकाना हक उनके पास होता था, पर उसका कोई प्रमाण नहीं होता था.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसान अपने आप को योद्धा की तरह पेश किया है और उपार्जन में भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहा है. केंद्र सरकार ने किसानों के लिए हेल्प डेस्क एप बनाया है. इसके अलावा केंद्रीय एजेंसिया समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही हैं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान समझदारी का परिचय दिया. गांव -गांव में इनोवेशन हो रहा है. गांव के लोग अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर बना रहे हैं. स्वास्थकर्मियों पर हो रहे केंद्र सरकार के अध्यादेश की बात भी कही. रैपिड टेस्टिंग में सरकार ने विस्तार किया है. ज्यादा टेस्ट हो सके, उसके लिए सैंपल हवाई मार्ग से दिल्ली भी भेज रही है. देश में 200 से अधिक टेस्टिंग लैब में जांच की जा रही है.