भोपाल| प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन को पत्र लिखकर कृषि उपज में लगने वाले दो फीसदी टीडीएस को हटाने की मांग की थी, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. टीडीएस खत्म कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री के फैसले के बाद कांग्रेस ने भी उनके इस फैसले का स्वागत किया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कमलनाथ सरकार के आग्रह पर दो प्रतिशत टीडीएस किया खत्म, कांग्रेस ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन को पत्र लिखकर कृषि उपज में लगने वाले दो फीसदी टीडीएस को हटाने की मांग को उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कृषि उपज बाजार समितियों द्वारा व्यक्त चिंता के मद्देनजर एक करोड़ रुपए से अधिक राशि के नगद भुगतान पर दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती न किए जाने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों को उनकी उपज का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है, कि निश्चित रूप से मंडियों में आ रही समस्याओं का निदान हो जाएगा, क्योंकि अभी नगद भुगतान में कई प्रकार की समस्याएं आ रही थी.