भोपाल। मध्य प्रदेश में शराब बंदी के लिए मुखर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है, जिसमें उमा ने शिवराज सिंह को वो संकल्प याद दिलाया जिसमें प्रदेश में सरकार के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाने एवं नई शराब नीति बनाने से पहले पहले परामर्श लेने की बात हुई थी. (Uma Bharti Wrote a Latter to CM Shivraj) दरअसल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर नशा मुक्ति संकल्प के आयोजन किया था, जिसमें बाबा रामदेव, चिन्मय पंड्या, कमलेश दा और उमा भी थीं. उमा ने पत्र में कहा कि हमसे अभी परामर्श नहीं हुआ है, लेकिन नई शराब नीति बनने का सरकारी स्तर पर दौर शुरू हो गया है, यह सर्वविदित है.
पूर्व सीएम का CM को पत्र: कई बार उमा भारती (Uma Bharti) शिवराज सरकार को चेतावनी दे दी चुकी हैं, उन्होंने अपने इस संकल्प को आरएसएस व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी बताया. वे 2 बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) से भी चर्चा कर चुकी हैं, इसके बाद जब शिवराज सरकार ने शराब बंदी के स्थान पर नशामुक्ति अभियान के बारे में अपना ऐलान किया तो उमा सीएम के तर्क के आधार पर इस पर सहमत हो गईं, लेकिन बीच-बीच में उनके शराब दुकानों पर आक्रामक रुख देखने को मिले. हालांकि कई बार पूर्व सीएम ने यू टर्न भी लिया, इस बार उन्होंने पिछली चर्चा का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र में नई शराब नीति को लेकर अपनी सलाह दी है.
Uma Bharati के विद्रोही तेवर! जानिए कैसे BJP के लिए बन रहीं हैं सिरदर्द..
उमा ने याद दिलाया संकल्प:उमा ने लिखा कि,"आपसे दूरभाष की बातचीत में जो आपने मुझे बताया है कि नई शराब नीति तभी घोषित होगी, जब सबसे परामर्श हो जाएगा, इससे मुझे प्रसन्नता हुई, संतोष हुआ, आपके प्रति सम्मान बढ़ा. (MP New Liquor Policy) पूर्व शराब नीति के संबंध में अपनी तरफ से लिखित में, एक पत्र के रूप में परामर्श भेज रही हूं. आप अपनी वचनबद्धता को ध्यान में रखकर उन परामर्शों को नई शराब नीति में शामिल कर लेंगें, ऐसा मुझे आप पर विश्वास है. मेरे विचार से शराब नीति का यह उद्देश्य होना चाहिए कि लोगों को शराब पीने से हतोत्साहित किया जाए तथा प्रदेश शराब नीति के माध्यम से नशा एवं शराब मुक्ति की ओर अग्रसर हो. अतः मध्यप्रदेश की नई शराब नीति में मेरे परामर्श के निम्नलिखित बिन्दु आप सम्मिलित करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है."