मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती ने जन्मदिन पर ट्वीट कर की लोगों से अपील, कहा- लॉकडाउन को ध्यान में रखकर मनाएं मेरा जन्मदिन - भोपाल न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले टवीट करके लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए उनका जन्मदिन मनाने की बात कही.

bhopal
भोपाल

By

Published : May 3, 2020, 9:24 AM IST

भोपाल|पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का आज जन्मदिन है, हालांकि वे 26 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना चुकी हैं क्योंकि उमा भारती ज्यादातर अक्षय तृतीया के हिसाब से जन्मदिन मनाती हैं और इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को थी, हालांकि तारीख के अनुसार उमा भारती का जन्मदिन 3 मई को आता है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने जन्मदिन पर लोगों से अपील की है कि वे जहां पर भी हैं वहीं से अपनी शुभकामनाएं दें , घर आने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की मर्यादाओं का पालन करते हुए वे अपने जन्मदिन को मनाएंगी, इसके साथ ही उमा भारती ने एक बड़ा वादा करते हुए कहा है कि वे अगले 15 दिनों तक लोगों के साथ अपने जन्म से लेकर वर्तमान समय तक की कुछ रोचक बातें साझा करेंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि '3 मई है तारीख के अनुसार कल मेरा जन्मदिन है किंतु तिथि के अनुसार मेरा जन्मदिन अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को था. आप जहां हैं वहीं से मुझे शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देने की कृपा करें, आने का कष्ट ना करें. लॉकडाउन की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए कल मैं अपना जन्मदिन मनाउंगी.'

वहीं आगे उन्होंने कहा की '3 मई को तारीख के अनुसार मेरा जन्मदिन होगा मैं अभी से आप सब से शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद मांगती हूं तथा कल से मैं आपको अपने जन्म से लेकर आज तक के कुछ प्रसंगों को आने वाले 15 दिनों तक शेयर करती रहूंगी. व्यक्तिगत तौर पर मैं अपने परिजनों के साथ अक्षय तृतीया को ही अपने पैदा होने की खुशी मना लेती हूं, मेरी मां अक्षय तृतीया को मेरे जन्म की खुशी में गांव भर में बताशे बटवाती थीं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details