मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब महादेव बनेंगे दूल्हा, 21 लाख दीपों से जगमग होगी महाकाल की नगरी

महाशिवरात्रि को दो दिन बाकी है. ऐसे में सीएम शिवराज शिवरात्रि को लेकर उज्जैन में 21 लाख दीप जलाने की घोषणा की है. वहीं सीएम ने यह भी जानकारी दी है कि एम्स में मिलेट को शामिल किया जाएगा.

mahakal lok
महाकाल लोक

By

Published : Feb 16, 2023, 7:03 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई घोषणाएं की. जहां सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. सबसे खास बात विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने की भी बात कही है. इसके अलावा सीएम ने देवास जिले के नवाचार की तारीफ करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ की. साथ ही सीएम ने मिलेट्स अनाज को बढ़ावा देने की भी बात कही है.

Mahashivratri 2023: MP में हैं उत्तर के सोमनाथ, मुगलकाल में हुए हमले, जानिए रोचक कथा

दीपों से जगमग होगी महाकाल नगरी: सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर उज्जैन में श्रद्धालुओं द्वारा 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे. श्री महाकाल महालोक अलौकिक है और यहां प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोग अपनी श्रद्धा का प्रकट करने पहुंचते हैं. बता दें महाकाल में मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. शिव नवरात्रि के पहले दिन से ही महाकाल के विवाह की तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन जब महाकाल दूल्हा बनेंगे तो उस दिन महाकाल की नगरी उज्जैन 21 लाख दीपों से प्रज्ज्वलित होगी.

सीएम ने की देवास की तारीफ: मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर देवास के स्मार्ट स्कूल की तारीफ की है. सीएम ने कहा कि आज एक नवाचार का मैं जिक्र करूंगा. सीएम ने कहा कि हमारी विकास यात्राएं नवाचार के साथ निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं. अब तक विकास यात्रा में 20606 लोकार्पण व 15457 भूमिपूजन हुए हैं. देवास जिले में 'मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल' अभियान चलाकर 1700 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प भी लिया गया है. सीएम ने देवास जिले के नवाचार की तारीफ करते हुए संबधित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है.

G-20 Summit 2023: इंदौर में हुई कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM बोले-MP बनेगा मिलेट की राजधानी

एम्स में मिलेट्स को किया शामिल: सीएम ने पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए मिलेट वर्ष को लेकर कहा कि मिलेट्स अभियान को बढ़ावा देने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है. जिसके लिए एम्स में भर्ती मरीजों को मिलने वाले भोजन में मिलेट (मोटे अनाज) को शामिल करने की पहल की गई है. सीएम ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह 'श्री अन्न' हृदयरोग, मधुमेह और मोटापे आदि को कम करने में अचूक औषधि का काम करते हैं. आपको बता दें कि मोटा अनाज (बाजरा, जुआर, कांगनी, रागी) को ही मिलेट कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details