भोपाल।राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वेल्डिंग रोड पर तरुण पुष्कर के पास एक गाड़ी क्षतिग्रस्त स्थिति में लोगों को दिखी. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए युवक को हॉस्पिटल भेजा, जिसका इलाज जारी है.
भोपाल में रिंग रोड पर दो गाड़ियों में हुई टक्कर, हादसे में एक युवक घायल - road accident
भोपाल के रिंग रोड इलाके में दो गाड़ियों में टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई, पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार भोपाल के नए इलाके रिंग रोड पर दो गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हो गई. हालांकि एक गाड़ी में महाराष्ट्र के नंबर लिखे हुए थे, उसमें बैठा युवक घायल हो गया और टक्कर मारने वाली गाड़ी घटनास्थल से फरार हो गई. रास्ता सुनसान होने के कारण टक्कर मारने वाली गाड़ी को कोई नहीं देख पाया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
गनीमत रही कि इस एक्सीडेंट में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की खोजबीन में जुट गई है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में लग गई है.