भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात दो बड़ी आगजनी की घटना घटित हो गईं. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना भोपाल के न्यू मार्केट की है, जहां कई दुकानों में आग लग गई, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. दोनों ही घटनाओं में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि, शार्ट सर्किट की वजह से ही ये आगजनी हुई.
न्यू मार्केट की दुकानों में लगी आग प्लास्टिक के समान से भड़की आग
न्यू मार्केट में देर रात एक दुकान में आग लग गई. दुकान में कपड़े और प्लास्टिक का सामान रखे होने की वजह से आग ने कुछ ही देर में भयावह रूप ले लिया. देखते ही देखते आग अन्य दुकानों में भी फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान न्यू मार्केट क्षेत्र की लाइट को भी कई घंटे बंद कर दिया गया, ताकि किसी अन्य प्रकार की घटना घटित ना हो.
न्यू मार्केट की 8 दुकानों में आगजनी
फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा जानकारी दी गई है कि, करीब 7 से 8 दुकानों में आगजनी हुई है. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. आगजनी की घटना के बाद दुकान मालिकों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
कोलार की झुग्गी में लगी आग
कोलार क्षेत्र के गरीब नगर स्थित झुग्गी में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई है. सूचना पर कोलार फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक घर जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था. घर के बाहर ताला लगे होने के चलते फायर ब्रिगेड को अंदाजा था कि केवल घर ही जला है, लेकिन एक युवक की भी घर के अंदर जलने से मौत हो गई.
घर के अंदर जलने से युवक की मौत
आग पर काबू पाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर में दाखिल हुई, तो वहां एक युवक जला हुआ मिला, जिसकी मौत हो चुकी थी. पड़ोसियों ने बताया कि, मृतक विनोद अपनी मां के साथ पर रहता था. देर रात युवक की मां पंचशील नगर में अपने परिजनों के पास गई हुई थी. इसी दौरान घर में आग लग गई. मामले को संदिग्ध मानते हुए कोलार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.