मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एससी-एसटी वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर वेबिनार, 67 अधिकारियों ने लिया हिस्सा

अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिन तक चलने वाले वेबिनार के पहले दिन स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को एससी-एसटी एक्ट की जानकारी गहराई से होनी चाहिए, इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाना चाहिए.

PHQ Bhopal
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Dec 10, 2020, 8:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया गया. दो दिवसीय वेबिनार में प्रदेश भर के 67 पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव ने कहा कि पुलिसकर्मियों को एससी-एसटी एक्ट की गहराई से जानकारी होनी चाहिए.

एसपी स्तर के 67 अधिकारियों ने लिया हिस्सा

अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिन तक चलने वाले वेबिनार में अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी, पहले दिन की कार्यशाला में स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को एससी-एसटी एक्ट की जानकारी गहराई से होनी चाहिए, इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाना चाहिए.

समय-समय पर करें थानों का भ्रमण

वेबिनार में अधिकारी कर्मचारियों को कहा गया है कि समय-समय पर थानों का भ्रमण करने की भी आवश्यकता है, यदि कोई अभियान चलाया जाता है तो उसकी समीक्षा की जानी चाहिए, एससी-एसटी एक्ट का हर मामला गंभीर माना जाना चाहिए. साथ ही वेबिनार में कहा गया कि भूमि सीमांकन, लेन-देन जैसे प्रकरणों को सामाजिक न्याय सशक्तिकरण केंद्रों के जरिए समझाया जा सकता है, जैसे साधारण मामलों को गंभीर रूप लेने से पहले ही समाप्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details