मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से एक और सेलिब्रिटी दावेदार की चर्चा, पार्टी ने किया इनकार - लोकसभा सीट

सियासी गलियारों में चर्चा थी कि टीवी अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी कांग्रेस की तरफ से भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात का खंडन किया है.

congress

By

Published : Mar 5, 2019, 11:47 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में रोज नए उम्मीदवारों का नाम जोड़ा जा रहा है. सियासी गलियारों में कभी किसी फिल्मी सितारे के चुनाव लड़ने की बात होती है तो कभी टीवी एक्टर की. इसी कड़ी में टीवी अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता

राजनीतिक गलियारों से उड़ती-उड़ती खबर आई है कि भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिव्यांका त्रिपाठी को मिलगा. लेकिन, कांग्रेस इस दावेदारी से साफ इनकार कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा कहते हैं कि दिव्यांका त्रिपाठी कांग्रेस की पदाधिकारी या सदस्य नहीं है और न ही पार्टी स्तर पर ऐसी कोई चर्चा है.

कांग्रेस प्रवक्ता

इसे कांग्रेस की मजबूरी कहें या फिर चुनावी अफवाहों का बाजार कहें. लेकिन, भोपाल लोकसभा सीट से आए दिन तरह-तरह के नामों की रायशुमारी का सामना करना पड़ता है. फिर चाहे वो नवाब खानदान की बहू फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान हों या फिर प्रियंका गांधी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम भी भोपाल से चुनाव लड़ने के मामले में खासा जोर पकड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details