भोपाल। मध्यप्रदेश के जेल विभाग ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे सब हैरान हैं. जेल विभाग ने एक ऐसे जेल प्रहरी का ट्रांसफर कर दिया, जिसकी मौत महीनों पहले हो चुकी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
मृत जेल प्रहरी का हुआ ट्रांसफर, कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल
मध्यप्रदेश के जेल विभाग ने एक ऐसे जेल प्रहरी का ट्रांसफर कर दिया, जिसकी मौत महीनों पहले हो चुकी है. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि 9 सितंबर को विभाग की तरफ से 10 जेल प्रहरी का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें राशीद खान का भी ट्रांसफर किया गया, जबकि रशीद खान की मौत काफी महीनें पहले हो गई थी.
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को कोरोना से लड़ना चाहिए लेकिन पूरी सरकार और सीएम चुनाव प्रचार व्यस्त हैं, उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है. मसूद ने आरोप लगाया कि जेल डीजी पहले भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं, इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था लेकिन तब भी सरकार और विपक्ष ने उनका साथ दिया था. लेकिन भ्रष्ट डीजी जेल ने सभी को मैनेज कर लिया और आज तक वो उसी पद पर बना हुआ है.