भोपाल। राजगढ़ जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर अचानक पलट गयी. हादसे में 35 लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार सभी लोग बैरसिया जिला भोपाल के भाटनी गांव और आसपास के गांव रहने वाले हैं, जो कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे.
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर सामने आए एक वाहन से टक्कर बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया जिससे ट्राली पलट गयी. ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 40 से अधिक श्रद्धालु सवार थे.