भोपाल।प्रदेश की संस्कृति पर्यटन एवं आध्यात्म विभाग मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन किया. उन्होंने संग्रहालय की सभी दीर्घाओं, परिसर, चित्र प्रदर्शनी, चिन्हारी शॉप और पुस्तकालय ‘लिखन्दरा’ का अवलोकन किया.
भोपाल: पर्यटन मंत्री ने किया जनजातीय संग्रहालय का अवलोकन
प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को भोपाल के जनजातीय संग्रहालय पहुंचीं, जहां उन्होंने संग्रहालय का अवलोकन और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उपाय बताए. पढ़िए पूरी खबर..
मंत्री उषा ठाकुर ने कार्यालय में और आने वाले लोगों के लिए उचित सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क पहनने के साथ-साथ केमिकल युक्त सेनेटाइजर के बजाय नमक और नीम के पत्तों का पानी उपयोग करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जगतगुरु भारत की विराट और समृद्ध परंपरा को दर्शाता हुआ संग्रहालय कोविड-19 की चुनौतियों से मुक्त होने का मार्ग प्रशस्त करता है. हमारा विभाग सम्पूर्ण आत्मीयता व चैतन्यता के साथ इसके संरक्षण में संलग्न है.
इस अवसर पर संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी, संग्राध्यक्ष अशोक मिश्र, निदेशक अनिल कुमार और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.