28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 नवबंर को वोटिंग होनी है. कोरोना काल में हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस उपचुनाव में 63 लाख 51 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसके लिए 9,361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान के लिए 56 हजार से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए हैं. वोटिंग के पहले चुनाव आयोग ने निगरानी और बढ़ा दी है.
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के लिए चुनाव प्रचार थम गया है.कोरोना संक्रमण के दौर में भी प्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार हुआ. मतदाताओं को लुभाने के लिए नेताओं ने तमाम कोशिशें की. सोमवार को प्रत्याशी घर घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं गिरफ्तारी के तुरंत बाद विधायक को जमानत भी दे दी गई है. तलैया थाना क्षेत्र स्थित इकबाल मैदान में 2 दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर विधायक आरिफ मसूद सहित 2 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.
यूपी के बहराइच जिले में छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल बताए जा रहे हैं.