एमपी में 29,217 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 830
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 29,217 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 830 हो गया है, 552 संक्रमित मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20,343 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,044 मरीज एक्टिव हैं.
दिग्विजय सिंह ने दल-बदल कानून में संशोधन के लिए राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कही ये बात
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि, भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए.
उपचुनाव: कांग्रेस का 'बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए' लिखा मास्क बना चर्चा का विषय
पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने दावों से सूबे का सियासी तापमान लगातार बढ़ा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच उपचुनाव की तैयारी में अब मास्क ने एंट्री मार दी है. कांग्रेस नेताओं ने मास्क वितरण अभियान शुरू किया है.
पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उपचुनाव से पहले अनदेखी दूर करनी होगी और सभी नेताओं को सक्रिय करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले ग्वालियर चंबल संभाग में बीजेपी की जो स्थिति बनी थी, वह स्थिति दोबारा न बने.
न सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह, न मास्क लगाने की चिंता, नेताजी को नहीं लगता कोरोना से डर
मध्य प्रदेश में इन दिनों नेता जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आलम ये है कि, नेताओं की सभाओं में जमकर भीड़ उमड़ रही है. लेकिन वे जरा भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बावजूद इसके वे संभल नहीं रहे. जैसे उन्हें कोरोना से डर लगता ही नहीं है.