एमपी में 14930 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 608
मध्यप्रदेश में रविवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 14930 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है, 177 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2911 मरीज एक्टिव हैं.
विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर जारी है. बैठक में पूर्व मंत्रियों के साथ ही जिन विधायकों को उपचुनाव की सीटों की जिम्मेदारी दी गई है वह भी शामिल हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर....
राज्यमंत्री की बड़ी लापरवाही: ट्रैक्टर से कार्यकर्ताओं के साथ उफनते नाले को किया पार
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और नवनियुक्त राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार रविवार को अपने गांव पोचानेर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने साथ कई समर्थकों की जान जोखिम में डालते हुए नाले को पार किया. वहीं उफनते नाले को पार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, चंबल क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने को लेकर चर्चा
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के युवाओं की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने में विशेष रुचि होती है. चंबल क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने के बारे में चर्चा की है.
पहाड़गढ़ के घने जंगल में स्थित गुफा में है ये शिव मंदिर, जानिए क्या है इसकी खासियत
मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ के जंगलों में बरईकोट में प्राचीन महादेव मंदिर है. इस प्रचीन शिवलिंग पर 24 घंटे पानी की अविरल धारा प्रभावित होती है, जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है. गुफा में घुटनों तक पानी भरा हमेशा रहता है, जो कि गर्मियों के दिनों में भी बर्फ के तरह ठंडा रहता है.