मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - मध्यप्रदेश में उपचुनाव

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 5, 2020, 9:00 PM IST

एमपी में 14930 कोरोना संक्रमित मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 608

मध्यप्रदेश में रविवार को 326 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 14930 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 608 हो गया है, 177 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 11411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2911 मरीज एक्टिव हैं.

विधानसभा उपचुनाव: पूर्व सीएम कमलनाथ के घर कांग्रेस की बड़ी बैठक, जल्द हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर जारी है. बैठक में पूर्व मंत्रियों के साथ ही जिन विधायकों को उपचुनाव की सीटों की जिम्मेदारी दी गई है वह भी शामिल हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर....

राज्यमंत्री की बड़ी लापरवाही: ट्रैक्टर से कार्यकर्ताओं के साथ उफनते नाले को किया पार

शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और नवनियुक्त राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार रविवार को अपने गांव पोचानेर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने साथ कई समर्थकों की जान जोखिम में डालते हुए नाले को पार किया. वहीं उफनते नाले को पार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सीएम शिवराज ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, चंबल क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने को लेकर चर्चा

प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के युवाओं की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने में विशेष रुचि होती है. चंबल क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने के बारे में चर्चा की है.

पहाड़गढ़ के घने जंगल में स्थित गुफा में है ये शिव मंदिर, जानिए क्या है इसकी खासियत

मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ के जंगलों में बरईकोट में प्राचीन महादेव मंदिर है. इस प्रचीन शिवलिंग पर 24 घंटे पानी की अविरल धारा प्रभावित होती है, जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है. गुफा में घुटनों तक पानी भरा हमेशा रहता है, जो कि गर्मियों के दिनों में भी बर्फ के तरह ठंडा रहता है.

अपने गुरु से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, कहा- 'जीवन में जो भटकाव रोक दे वही होता है गुरु'

गुरु पूर्णामा के मौके पर केंद्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने आराध्य गुरु श्री श्री बाबा के आश्रम पहुंचे. यहां वे एक शिष्य की भांति आश्रम के कामकाज में व्यस्त नजर आए. पढ़िए पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मिले सीएम शिवराज, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की है. जहां सीएम शिवराज सिंह ने पासवान के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं साथ ही सीएम शिवराज ने प्रदेश में गेहूं खरीदी को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की है.

कांग्रेस के आरोपों पर वीडी शर्मा का पलटवार, कहा- जब कोरोना फैल रहा था तब IIFA में व्यस्त थे कमलनाथ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना महामारी फैल रही थी, उस समय कमलनाथ सरकार IIFA अवार्ड में व्यस्त थी. पढ़िए पूरी खबर...

मंत्रिमंडल गठन के बाद अब विभागों को लेकर माथापच्ची, सोमवार को जारी हो सकती है लिस्ट

विभागों के बंटवारे को लेकर बीजेपी में खींचतान चल रही है. इसी मसले को लेकर आज सीएम शिवराज दिल्ली में हैं, पार्टी आलाकमान से इस पर चर्चा के बाद माना जा रहा है सोमवार को सूची जारी हो जाएगी.

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से ईटीवी भारत की खास बातचीत, पूर्व सीएम को लेकर कही ये बात

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. तोमर ने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस की सरकार के दौरान वह जनता के कामों को नहीं कर पाए हैं, लेकिन अब वह प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details