मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जाने मध्यप्रदेश की अब तक की सभी टॉप खबरें

एक क्लिक पर जाने मध्यप्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top news
टॉप न्यूज

By

Published : Aug 22, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Aug 22, 2021, 9:35 AM IST

LIVE VIDEO में देखें कैसे बाबा महाकाल ने मनाया राखी का त्योहार, 21 हजार लड्डुओं का लगा भोग
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज बाबा महाकाल को भी उनके श्रद्धालुओं ने राखी बांधी. मंदिर में भस्मारती के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं ने बाबा महाकाल को राखी अर्पित की. इस मौके पर महाकाल को 21 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया.

Raksha Bandhan 2021: यहां जानिये रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
रविवार 22 अगस्त को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है, बहन रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई उसकी रक्षा का वचन देता है. बांदा के श्री लोकमंगल ज्योतिष परामर्श केंद्र के निदेशक और ज्योतिषाचार्य राजेश जी महाराज बता रहे हैं कि इस बार के रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त

LIVE VIDEO में देखें भरभराकर गिरते तीन मंजिला मकान का खौफनाक मंजर
सागर। शहर के बड़ा बाजार इलाके में करीब 100 साल पुराना मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत ये रही कि मकान के अंदर और मकान के बाहर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल, बारिश के चलते पिछले कई दिनों से मकान में पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर निगम को भी दी थी, लेकिन निगम ने मामले में कोई कदम नहीं उठाया और शनिवार को मकान भरभराकर कर गिर गया.

रानी अवंतीबाई लोधी ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ फूंका था आजादी का बिगुल, देखें वीडियाे
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के मनकहणि गांव के जमींदार राव जुझार सिंह (Jujhar Singh) के घर 16 अगस्त 1831 काे एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम अन्तोबाई रखा गया.

विपक्षी दलों की बैठक पर सीएम शिवराज का तंज, कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों के साथ बैठक ली, जिसमें 2024 के चुनाव के साथ-साथ बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की रणनीति तैयार की गई. ऐसे में अब सीएम शिवराज ने इस बैठक को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है.

MP Fuel Price Today: एमपी में आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. रविवार को भोपाल (bhopal) में पेट्रोल 110.27 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका.

स्कूल फीस पर 'सुप्रीम' फैसला, बताना होगा किस मद में ले रहे हैं फीस, 4 हफ्ते में करें शिकायतों का निराकरण
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब स्कूलों को यह बताना होगा कि वह पालकों से जो फीस ले रहे हैं वह किस मद में ले रहे हैं. इसके लिए उन्हें अलग-अलग सभी मदों की जानकारी देनी होगी. यह जानकारी जिला शिक्षा समिति स्कूलों से लेगी. इसके बाद इस जानकारी को दो सप्ताह के भीतर स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन को अपनी वेबसाईट पर अपलोड करना होगा.

जेल की दीवार फांद कर भागे दो कैदी, देखें लाइव वीडियो
सतना। मैहर उपजेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार हो गए. इन दोनों कैदियों को पुलिस ने 12 अगस्त को रामनगर थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 13 अगस्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें मैहर उप जेल भेजा गया था. शनिवार को दोनों कैदी जेल से फरार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दोनों कैदी का नाम शिवम उर्फ शिब्बू रावत, उपेंद्र रावत हैं. इस मामले पर मैहर थाने के टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि दोनों कैदी के भागने की सूचना मिली है. जिसके आधार पर पुलिस की नाकाबंदी कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

खजराना गणेश को अर्पण होगी अष्टधातु की राखी, काबुल से आएंगे भारतीय, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज
कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

बाजार में बारकोड वाली हाईटेक राखी, मोबाइल पर स्कैन कर भाई सुन सकेंगे मनपसंद गाना
राखी पर इस बार बाजार में हाईटेक राखियां आई हैं, जिसमें बारकोड की राखियां सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, इन राखियों में एक बारकोड है जिसको स्कैन कर भाई अपने मनपसंद गाने सुन सकते हैं, इन राखियों की सबसे ज्यादा डिमांड बाजार में है, इसके साथ ही नाम लिखी राखियां भी सबसे ज्यादा बिक रही हैं.

Last Updated : Aug 22, 2021, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details